Header Ads

test

PV Sindhu is 1st Indian who Wins Gold Medal in BWF World Tour Finals Badminton Live Score: True News India.

Pusarla Venkata Sindhu.

PV Sindhu Biography, World Tour Finals, Badminton, PV Sindhu Achieve Gold Medal, PV Sindhu vs Nozomi Okuhara live Score & Updates, PV Sindhu age, hight, Education: True News India.

Pusarla Venkata Sindhu. True News India

Pusarla Venkata Sindhu.


अद्धभुत प्रतिभा की धनी और भारत की बेटी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने आज यानी रविवार के दिन बैडमिंटन में एक ओर इतिहास रच दिया। तथा अभी कुछ समय पहले भारतीय  मैरी कॉम (Indian Marry Kom) ने भी इतिहास रचा था।

पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने यह इतिहास वर्ल्ड टूर फाइनल्स (World Tour Finals) के खिताबी मुकाबले में जापान (Japan) की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को सीधे सेटों में करारी शिकस्त देकर हराया।
पीवी सिंधू (PV Sindhu) यह खिताब जीतने वाली पहली (First) भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी (Indian Badminton Player) बन गई है ।

बैडमिंटन की दुनिया (World) में छठे नंबर की पीवी सिंधु (P.V Sindhu) ने जापान (Japan) की दूसरे नंबर की ओकुहारा (Okuhara) को 21-19, 21-17 से बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स (Badminton World Tour Finals) के अपने फाइनल मैच में हरा कर जीत अपने नाम करि और देश का नाम रोशन किया । यह मैच 62 मिनट तक चला ।

इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में जापान (Japan) की अकाने यामागुची को हराया और इसके बाद बैडमिंटन की दुनिया मे नंबर वन खिलाडी ताई जू यिंग को हराया । पीवी सिंधू ने इस टूर्नामेंट में दुनिया की नम्बर वन खिलाड़ी ताई जू यिंग के खिलाफ छह हार के बाद अपनी पहली जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम कर दिया था ।

वर्ल्ड टूर फाइनल्स के टूर्नामेंट से पहले पीवी सिंधू विश्व चैंपियनशिप, (World Championship) कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) और एशियाई गेम्स (Asian Games) जैसे पांच टूर्नामेंट के फाइनल्स तक पहुँची लेककन उन्हें हर बार हार का ही सामना करना पड़ा था ।

No comments

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India. Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-i...