Header Ads

test

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India.

Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-images-अटल-बिहारी-वाजपेयी-Quote-Poems-Hindi True News India.
Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-images-अटल-बिहारी-वाजपेयी-Quote-Poems-Hindi True News India.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. आज देश के कई बड़े नेता आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नई दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अटल बिहारी वाजपेयी जी का बीमारी के चलते 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया था.

आज दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि [Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary] के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य भी वहां पर पहुंचे हैं.


Atal Bihari Vajpayee जी थे कविताओं और भाषणों के शौक़ीन। 



आप को बता दें की पूर्व प्रधानमंत्री जी का विसर्जन रिद्वार में गंगा नदी में हुआ था. atal bihari vajpayee अपनी कविताओं और भाषणों के जाने जाते थ, तथा अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के संस्थापकों में से एक थे.




भारत रत्न थे अटल बिहारी वाजपेयी जी। 



पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वो पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी.


अटल बिहारी वाजपेयी जी का अद्भुत कार्यकाल।



अटल बिहारी वाजपेयी जी 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी. 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया. 2004 के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी.


Read Also: Atal Bihari Vajpayee Rs 100 Coin: PM Narendra Modi releases 100 Rs Coins, Memorial, Biography, Books, Speech: True News India.


Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary [अटल बिहारी वाजपेयी Quotes in Hindi]




निरक्षरता का और निर्धनता का बड़ा गहरा संबंध है । ~ अटल बिहारी वाजपेयी


हमारी मिट्टि में आदर्शों की कमी नहीं है। शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं । ~ अटल बिहारी वाजपेयी


राष्ट्र की सच्ची एकता तब पैदा होगी, जब भारतीय भाषाएं अपना स्थान ग्रहण करेंगी । ~ अटल बिहारी वाजपेयी


भुखमरी ईश्वर का विधान नहीं, मानवीय व्यवस्था की विफलता का परिणाम है । ~ अटल बिहारी वाजपेयी


Video Credit: The Lallantop


Atal Bihari Vajpayee Quotes in English. 



'Our aim may be as high as the endless sky, but we should have a resolve in our minds to walk ahead, hand-in-hand, for victory will be ours. Atal Bihari Vajpayee'.

Victory and defeat are a part of life, which are to be viewed with equanimity. Atal Bihari Vajpayee.'

Empowering the individual means empowering the nation. And empowerment is best served through rapid economic growth with rapid social change. Atal Bihari Vajpayee.

My message to the people and rulers of Pakistan is, 'As neighbors, we want peace and friendship and cooperation with you so that together we can change the face of South Asia.'


No comments

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India. Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-i...