Happy Independence Day | Speech, Quotes, Essay, Images, 15 August 2019, Desh Bhakti Song, Wishes.
Happy Independence Day 2019: Essay, Speech, Quotes, Wishes, 15 August 2019, Bhasan, Facts, Status, Images, Photos, Picture, Desh Bhakti Song (Geet): True News India Blog.
![]() |
| Happy-Independence-Day-2019-Essay-Speech-Quotes-Wishes-15-August -Bhasan-Facts-Status-Images-Photos-Picture-True-News-India-Blog |
Happy Independence Day (15 August) क्यों मनाया जाता है?
भारत इस वर्ष 15 अगस्त 2019 को अपना 73वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। भारत का स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि १५ अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन (अंग्रेजो) से आजादी मिली थी। हम 15 अगस्त के दिन को आजादी का जश्न मनाने के लिए, राष्ट्र के संघर्ष में कुर्बान हुए स्वतंत्रता सेनानियों की याद करते है।
Here is a video for you @fawadchaudhry. Punjabis celebrating #IndependenceDayIndia on this side of the border. Isn’t it beautiful 😍pic.twitter.com/UczQXzC3l5— Manak Gupta (@manakgupta) August 14, 2019
इस दिन प्रधानमंत्री दिल्ली के लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं और देश के उज्ज्वल भविष्य के प्रति भाषण देते हैं. जिसे Independence Day Speech in Hindi के नाम से भी जाना जाता हैइस दिन स्कूलों और कॉलेजों आदि में भी भाषण प्रतियोगिता होती हैं। 15 अगस्त भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से संबंधित अच्छा भाषण देना होता हैं।
Happy Independence Day (15 August) Speech in Hindi for Students | विद्यार्थियों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण।
• गुड मॉर्निंग इंडिया, सम्मानित प्रधान अध्यापक, शिक्षक, मैम, माननीय मुख्य अतिथि, माता-पिता और मेरे प्यारे दोस्तों।
• मेरा नाम (आपका नाम) है मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
• आज देश 73 वीं स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं। यह भारतीय लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है।
• 15 अगस्त 1947 को, हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली। ब्रिटिश ने 200 से अधिक वर्षों तक भारत पर शासन किया, जिसके दौरान उन्होंने हमें विभाजित किया और हमें नियंत्रित किया।
• देश की आजादी के लिए हमारे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने प्राण न्यौछावर किए। जिनमें से ज़्यादातर आज़ाद भारत की हवा में सांस लेने के लिए नहीं थे। यह दिन सभी भारतीय लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
• स्वतंत्रता सेनानियों जैसे: भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव- True News India , महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू।
• चंद्रशेखर आज़ाद आदि के बलिदान को याद करने का दिन है।जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए पूरा जीवन समर्पित किया।
■ आज हम महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के कारण कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। हम उस भयानक क्षण की कल्पना नहीं कर सकते हैं जिसका सामना हमारे पूर्वजों ने किया था।
■ वे हमेशा हमारी यादों और पूरी जिंदगी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। आजादी के कई वर्षों के बाद अब हमारा देश विकास के सही रास्ते पर है।
■ आजादी के बाद से, हमारे देश ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, कृषि, विनिर्माण और शिक्षा और कई क्षेत्रों में विकास किया है।
■ अब भारत सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता के लिए जाना जाता है। इसलिए हमें भारत में पैदा होने पर गर्व महसूस करना चाहिए।
■ इसलिए इस स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को कानून का पालन करने, स्वच्छ भारत अभियान का पालन करके, इस महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में जानने के द्वारा भारत को गर्व करने का वादा किया गया है।
■ आइए हम सब मिलकर काम करें और अपने देश को विश्व का महान देश, राष्ट्र बनाएं।
■ मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी से निवेदन करता हूं कि आज आप यह संकल्प लें कि आप खुद को भारत के प्रतिशोधी, संवेदनशील, अनुशासित नागरिक के रूप में सुधारेंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर कुछ दिलचस्प तथ्य - Independence Day 2019 Facts.
1. आप को यह जानकर हैरानी होगी की 15 अगस्त 1947, को जब भारत को आजादी मिली थी तब देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इस जश्न में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि तब वे दिल्ली से हजारों किलोमीटर दूर बंगाल के नोआखली में थे, जहां वे हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच हो रही सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए अनशन कर रहे थे।
2. 14 अगस्त की मध्यरात्रि को जवाहर लाल नेहरू ने अपना ऐतिहासिक भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टनी' दिया था। इस भाषण को पूरी दुनिया ने सुना था लेकिन महात्मा गांधी ने इसे नहीं सुना क्योंकि उस दिन वे जल्दी सोने चले गए थे।
3. 15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ था। इसका फैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुआ जोकि भारत और पाकिस्तान की सीमाअओं को निर्धारित करती थी।
4. भारत 15 अगस्त को आजाद जरूर हो गया लेकिन उस समय उसका अपना कोई राष्ट्र गान नहीं था।
15 अगस्त पर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए शानदार भाषण। Independence Day (15 August) Speech in Hindi for Students & Teachers.
मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा सुप्रभात। मैं आप सभी को एक बहुत ही स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं! आज, मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है इसमें मैं अपने आपको सम्मानित महसूस कर ता हूं। 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं क्योंकि हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। और ये दिखाता है कि जब वह इस देश के सभी लोगों को एकजुट करता है।
15 अगस्त 2019 स्वतंत्रता दिवस पर निबंध – स्कूल छात्रों के लिए देशभक्ति निबंध।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर आज हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर निबंध का बेहतरीन लेख लेकर आये है जिसको आप स्कूल और कॉलेज में परीक्षा के दौरान लिख सकते हो.
Video Credit: T- Series.
हमारे सभी त्योहारों में 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस सबसे महत्वपूर्ण माने जानें के साथ साथ यह देश का राष्ट्रीय त्यौहार भी है| स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है और इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराते है तथा लाखों लोगों की भीड़ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होती है.
लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा महत्वपूर्ण भाषण भी दिया जाता है और तीनों भारतीय सेनाओं द्वारा अपनी ताकत का प्रदर्शन किया जाता है| साथ ही कई सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रदर्शित होते हैं जैसे-भारत के राज्यों द्वारा झाकिंयों के माध्यम से अपनी कला और संस्कति की प्रस्तुति, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करना आदि.
15 अगस्त पर भारत के उन सभी महान हस्तियों को याद जाता है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्णं योगदान दिया और यह उत्सव देश के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.
15th August Independence Day Quotes, Wishes, Status In Hindi
![]() |
| Independence Day-speech-Essay-Quotes-in-Hindi-Wishes-15 August 2019-Bhasan-Facts-WhatsApp-Status-Images-Photos-Picture-Desh-Bhakti-Song-(Geet)-True-News-India-Blog |
1. Independence Day Attitude Status in Hindi
"जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को"|
2. Independence Day Quotes 2019 in Hindi
"फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को"।
3. Happy Independence Day Thought in Hindi
"आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान"
4. Independence Day Short Quotes in Hindi
"कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए"।
Best & Top Desh Bhakti Shayari ((देशभक्ति शायरी) in Hindi.
1. मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
२. अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं…!
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वप्न हो, जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो, और कोई ख्वाहिश नहीं है ज़िन्दगी में, जब कभी भी जन्मु तो भारत मेरा वतन हो||
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है| भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की… तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे…||
Independence Day Desh Bhakti Song (Geet) in Hindi.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा .
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो -२ जो लौट के घर न आये -२ ऐ।
मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी।
जब घायल हुआ हिमालय खतरे में पड़ी आज़ादी जब तक थी साँस लड़े वो फिर अपनी लाश बिछा दी.
संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी जो शहीद... जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली थे।
धन्य जवान वो आपने थी धन्य वो उनकी जवानी जो शहीद... कोई सिख कोई जाट मराठा कोई गुरखा कोई मदरासी सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी जो खून गिरा पवर्अत पर वो खून था हिंदुस्तानी जो शहीद... थी।
खून से लथ-पथ काया फिर भी बन्दूक उठाके दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गये होश गँवा के जब अन्त-समय आया तो कह गये के अब मरते हैं खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो अभिमानी जो शहीद...
तुम भूल न जाओ उनको इस लिये कही ये कहानी जो शहीद... जय हिन्द... जय हिन्द की सेना -२ जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द।।


Post a Comment