Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2018, Statue, Essay, Inspirational Quotes, History, Biography & Facts, Iron Man : True News India
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2018 (Iron Man of India).
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2018, Statue, Sardar Vallabhbhai Patel Inspiration Quotes, Essay, Childhood, Facts, History, Biography, Iron Man of India, Anniversary & Birthday, Rashtriya Ekta Diwas: True News India.
![]() |
| Sardar Vallabhbhai Patel : True News India |
सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद, बंबई प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था । सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की म्रत्यु 75 की उम्र में 15 दिसम्बर 1950 को बॉम्बे, बॉम्बे राज्य, स्वतंत्रत भारत में हुई ।
जीवन परिचय (Life (Biography) and History of Sardar Vallabhbhai Patel).
सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म नडियाद, गुजरात के एक (गुर्जर) कृषक परिवार में हुआ था । सरदार (Sardar) जी झवेरभाई पटेल एवं लाडबा देवी की चौथी सन्तान में से एक थे। सरदार वल्लभभाई पटेल की शिक्षा मुख्यतः स्वाध्याय से ही हुई फिर उन्होंने लन्दन (London) जाकर बैरिस्टर की पढाई की फिर उस समय के रहे ब्रिटिश भारत में वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के विचारों से प्रेरित होकर उन्होने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लिया। सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे थे ।
भारत की आजादी (Independence of India) के बाद वह देश के प्रथम गृह मंत्री (Home Minister of India) और उप-प्रधानमंत्री ( Vice Prime Minister) बने।
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर हम उनका सादर स्मरण करते हैं। भारत के 'लौह पुरुष’ ने हमारे देश की एकता एवं अखण्डता सुनिश्चित की। उनकी देश सेवा के लिए सभी भारतवासी सरदार पटेल के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/Ifb9VqRJJW— President of India (@rashtrapatibhvn) December 15, 2018
लौह पुरूष (Sardar Patel the Iron Man of India).
सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) ने स्वतंत्रता आंदोलनों में अग्रणी भूमिका ओर स्वतंत्रता के बाद भिन्न-भिन्न रियासतों में बिखरे स्वतंत्रत भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण करने में सरदार पटेल ने केंद्रीय भूमिका भी निभाई जिस वजह से सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष (Iron Man Of India) भी कहा जाता है.
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' आज हमें उनके विशाल वैचारिक कद की याद दिलाती है। आइए हम उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों के बारे में जानते हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का गांधी जी (Gandhi Ji) से गहरा लगाव था। महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandhi Ji) की म्रत्यु की खबर सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा फ़िर उस घटना के बाद सरदार (Sardar) बीमार रहने लगे और कुछ ही समय के बाद हार्ट अटैक से उनकी म्रत्यु उनका 75 वर्ष की उम्र में 15 दिसम्बर 1950 को बॉम्बे, बॉम्बे राज्य, स्वतंत्रत भारत में हो गयी ।
स्टेचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity India).
Video Credit:- DD News Official India.
अभी हाल ही में देश की सरकार ने स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री ओर प्रथम गृहमन्त्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को Statue of Unity के नाम से दुनिया का सबसे विशालकाय स्मारक,मूर्ति समर्पित करि है जो भारतीय राज्य के गुजरात में स्थित है। दुनिया का सबसे विशालकाय सरदार पटेल का यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात (Gujarat) के भरुच (Bharuch) के निकट नर्मदा जिले में स्थित है।
केंद्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ओर गुजरात की BJP सरकार ने सरदार पटेल (Sardar Patel) की पुण्यतिथि पर गुजरात के सभी स्कूलों-कॉलेजों में सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृतियां लगाने की मंजूरी भी दे दी है ।

Post a Comment