Geminid Meteor Shower 2018 India: How, When & Where You Watch It, Meteorite, Star, Astronomy: True News India
Geminid Meteor Shower 2018.
Geminid Meteor Shower 2018 India and in the world also, Geminid Meteor shower today time: How, When & Where You Watch It, Meteorite, Sotinmg Star, Astronomy: True News India.
![]() |
Geminid Meteor Shower 2018: True News India |
भारत मे भी होगा Geminid Meteor Shower यानी उल्कापात ।
यह एक खगोलिय घटना होती है Geminid Meteor Shower की काफी दिनों से मीडिया और विज्ञान जगत में चर्चा हो रही थी लेकिन अब वो दिन आ चुका है जी हां आज ओर कल यानी की 13,14 दिसंबर 2018 का ही वो दिन जब विश्व के अधिकाशं देशों में अंधेरे की जगह रोशनी जगमगाएगी । वही नासा के साइंटिस्टों का कहना है कि आकाश में जेमिनिड्स (Geminids) के कारण अगली कुछ रातों में आकाश में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
ये नजारा इतना खूबसूरत होगा कि आपकी आंखे चौंधिया जाएंग ।
यह कुछ-कुछ आतिशबाजी की तरह होता है जिस प्रकार आकाश में पटाखों की आतिशबाजी होती है उसी प्रकार यह भी होता है ।
जेमिनिड मिटियोर शावर (Geminid Meteor Shower) यह एक 3 मील चौड़े ऐस्टरॉयड के कारण प्रारूप लेता है ।
इस Gemind Meteor Shower Steroid ऐस्टरॉयड को 3200 फेथॉन के नाम से भी जाना जाता है जो पृथ्वी के पास से 523 दिनों में एक बार ही गुजरता है । वही सूर्य (SUN) के पास होने के कारण इन एस्टोरोइड का तापमान 800 डिग्री तक पहुंच जाता है ।
यह जेमिनीड्स मीटियोर शावर (Geminid Meteor Shower) भारत में गुरुवार और शुक्रवार को सूर्यास्त के कुछ घंटों बाद आसमान पर (Geminid Meteor Shower) की बारिश नजर आने वाली है जिसको आफ चंद्रमा की तरफ पीठ करने के बाद देख सकेंगे ।

Post a Comment