Happy New Year 2019: Quotes ,Wishes, Images, Status & Greetings.
Happy New Year 2019: True News India
We know only 2 days are left in happy New Year 2019, I am very excited to wishes n greeting to my friends through WhatsApp messages n status new year 2019: True News
![]() |
| Happy New Year 201 Image. |
भारत में सन 2019 नए वर्ष (happy New Year 2019) की शुरुआत होने वाली है । नववर्ष (New Year) ग्रेगोरी कैलेण्डरके अनुसार 1 जनवरी (1st January) को लगभग अधिकतर देशों में मनाया जाता है । इस दिन की शुरुआत विश्वका हर व्यक्ति बड़ी हर्सोल्लास से करता है । भारत (India) के साथ-साथ विश्व (Whole World) के सभी देश नए साल (New Year) की शुरुआत New Years Eve के दिन करते है जिस दिन वह जश्न (Celebrate) मनाते हैं और अपने दोस्तों-प्रियजनों के साथ मिल कर नए वर्ष का स्वागत करते है ।
क्या आपको पता है न्यू ईयर (happy New Year) 1st Jan. को ही क्यों मनाया जाता है ?
नववर्ष मनाने (New Year Celebration) की शुरुआत आज से लगभग 4 हज़ार वर्ष पहले बेबीलोन नामक स्थान पर हुए थी । बेबीलोन नाम के स्थान पर सबसे पहले नववर्ष मनाने (New Year Celebration) की शुरुआत हुई थी ।
उस वक्त न्यू ईयर सेलिब्रेशन करते वक्त वह ग्रेगोरियन कैलेंडर का नववर्ष था । जो आज तक चला आ रहा है ।
वैसे कहा यह भी जाता है कि न्यू ईयर (New Year) की शुरुआत रोमन कैलेंडर (Roman Calender) से हुई थी। प्राचीनकाल के रोमन कैलेंडर में नव वर्ष की शुरुआत 1 मार्च से होती थी ।
करीब 47 ईसा पूर्व वर्ष पहले उस समय रोमन साम्राज्य के प्रसिद्ध सम्राट जूलियस ने रोमन कैलेंडर में बदलाव करवाया था । सम्राट जूलियस ने रोमन केलिन्डर में बदलाव करवा कर जुलाई का महीना और इसके बाद अपने भतीज़े का नाम अगस्त महीने से जोड़ दिया था। इसी बदलाव के साथ न्यू ईयर (New Year) 1 जनवरी (1st January) को मनाया जाने लगा ।
पूरे विश्व में न्यू ईयर 1st January को ही मनाया जाता है, लेकिन भारतीय कैलेंडर के अनुसार नए वर्ष की शुरुआत चेत्र मास की शुक्ल पक्ष को माना जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह महीना मार्च का होता है। लेकिन विश्व के साथ चलते-चलते यही परम्परा भारत में भी शुरू हो गयी और नववर्ष 1st January को मनाए जाने लगा ।
Video Credit: Everybody Productions
जिस प्रकार हम नये साल (New Year) का स्वागत बड़े उत्साह व खुशी के साथ करते है। वही हमे अपने बीते हुए वर्ष से भी कुछ सीख लेना चाहिए, हमने उस वर्ष में क्या किया, क्या सीखा, सफल हुए या फिर असफल हुए, गलती करि या अच्छाई करि । सभी से सीख लेकर हमे नए साल (New Year) का स्वागत करना चाहिए ।
नए वर्ष की शुरुआत नए सिरे से करनी चाहिए क्योंकि जो आपका बुरा समय बीत गया उसको सोचकर हमें चिंतित नही होना चाहिए । क्योंकि उसके बारे में सोचकर हमे ओर भी ज्यादा तकलीफ ही मिलेगी । नए अवसरों का अपने जीवन में स्वागत करिये ओर अपने जीवन को खुशहाल ओर बेहतर बनाने में अग्रसर हो जाना चाहिए ।

Post a Comment