Header Ads

test

Salman Khan birthday: Salman turns at 53 age, Katrina Kaif, Bollywood.

 Salman Khan birthday.

Did you know? Today is Salman Khan birthday and if you want to know about Salman khan age, wife, movie, Bollywood news updates etc. then read this Hindi blog till the end.

Salman Khan birthday. True News India.
Salman Khan birthday Image: True News India.

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) आज 53 वर्ष के हो गए । आज के दिन बॉलीवुड दबंग सलमान खान का जन्मदिन (Salman Khan Birthday) है । 27 दिसम्बर 1965 के दिन ही बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान (Salman खान) का जन्म हुआ था । कल यानी बुधवार रात को सलमान खान (Salman Khan) ने अपने परिवार वालों ओर दोस्तों के साथ मिलकर बर्थडे केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया ।



बॉलीवुड की आन-बान ओर शान सलमान खान (Salman Khan) अपने जन्मदिन (Birthday) के मौके अपने परिवार वालो ओर दोस्तों के साथ एंजॉय करके बेहद खुश थे । खुश हो भी क्यों न उनका बर्थडे जो है । वैसे भी दिसम्बर के महीने में सलमान खान (Salman Khan) की फैमिली में कई सदस्यों का जन्मदिन भी होता है इसलिए दिसम्बर का महीना सलमान एंड फैमिली के लिए जश्न का महीना रहता है ।

कल रात सलमान खान (Salman Khan) अपने फार्म हाउस पर अपने दोस्तो,फैमिली ओर उनके ख़ास बॉडीगार्ड शेरा के साथ स्पॉट हुए । सलमान ने अपने फेवरेट कलर ब्लैक में ही नज़र आये ।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन हो और बॉलीवुड वालो का उनको बधाई देने का नम्बर लगा रहा । सलमान खान के फॉर्म हाउस पर हुई उनके जन्मदिन की पार्टी में उनके भाई सोहेल खान (Sohail Khan) ,अरबाज़ ख़ान (Arbaaz Khan) अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ पहुंचे।

इनके अलावा सलमान खान के जन्मदिन में उनके बहनोई आयुष शर्मा, अभिनेत्री कृति सनोन (Kriti Senon), दीया मिर्ज़ा (Diya Mirza) ,अमृता अरोडा (Amrita Arora) , अनिल कपूर (Anil Kapoor) , सोनू सूद (Sonu Sood) और बॉलीवुड के तमाम डिरेक्टर ओर फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) सतीश कौशिक (Satish Kaushik) जैसे तमाम निर्माता नजर आए ।

बॉलीवुड दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फिल्मी करीयर की शुरूआत फिल्म मैंने प्यार किया से किया था। मैंने प्यार किया फ़िल्म के बाद सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबास्टर फिल्में दी ओर उनकी इन फिल्मों को उनके चाहने वालो ओर दर्शकों न केवल पसंद किया बल्कि उनकी फिल्मों की बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी करवाई जो आज तक बद्दस्तूर जारी है । सलमान की ग़ज़ब की फैन फॉलोविंग हैं। बच्चे हो या बुजुर्ग सभी आयु के लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

इसीलिए तो आज सलमान खान (Salman Khan) बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी खूब रंग जमा रहे है चाहे उनका शो बिग बॉस (Bigg Boss) हो या फिर दस का दम (Dus ka Dum) सभी जगह सलमान खान लोगो को खूब एंटरटेन करते रहते है ।

अब सलमान खान के जन्मदिन के बाद उनके फैंस को उनके आने वाली फ़िल्म भारत से उन्हें काफी उम्मीद है देखते है सलमान खान स्टारर फ़िल्म भारत मे दर्शक किस रोल में देखेंगे ओर दर्शकों को यह फ़िल्म कितना पसंद आएगी क्योंकि सलमान खान स्टारर फ़िल्म स्क्रिप्ट के दम पर नही बल्कि उनके नाम के दम पर चलती है । तभी तो सलमान खान (Salman Khan) दबंग कहलाये जाते है ।

No comments

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India. Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-i...