Upcoming Smartphones in April 2019 in India: Price & Launch Date
Upcoming Smartphones (Mobile) in April 2019 in India: Price & Launch Date: True News India.
![]() |
| Upcoming Smartphones in April 2019 in India Image, Photo, Picture. |
जैसे की ड्यूल, ट्रिपल रियर कैमरा, क्वैड रियर कैमरा, पेंटा रियर कैमरा। वही इस ईयर में कैमरा की क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट आया है। इस साल लगभग सभी मनुफक्चरर्स अपने स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल (MP) का रियर कैमरा दे रहे हैं और 48 मेगापिक्सेल कैमरा (48 Megapixel Camera) का ट्रेंड अब नया है।
हलांकि ये 48 मेगापिक्सेल का कैमरा 12 मेगापिक्सेल की इमेज क्लिक करता है, लेकिन बदलते समय के साथ और हमारे एक्सपीरियंस के अनुसार, इसकी इमेज क्वालिटी में काफी इम्प्रूवमेंट है। तो आइये देखते हैं कि कौन से ऐसे स्मार्टफोन्स है, जो 48 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ इस समय इंडिया में अवेलेबल है।
Video Credit: Techno Ruhez
Upcoming Mobiles 2019 under 15000: रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro).
![]() |
Redmi Note 7 Pro Image, Picture, Photo: Upcoming Mobiles 2019 under 15000 |
चीन से पहले रेडमी ने ये फ़ोन इंडिया में लांच (Launch) किया। साथ ही 48 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ ये इंडिया में मिलने वाला Snapdragon 675 (Chipset) चीपेस्ट के साथ मिलने वाला स्मर्टफ़ोने है, जो आपको इमेज क्वालिटी और परफॉरमेंस दोनों ही काफी अच्छी देता है। रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) Phone का एक हाईलाइट (Price) 13,999 रुपये वाली इसकी कीमत है और इसी के साथ इसमें मिलने वाला स्नैपड्रगन 675 चिपसेट।
Here is Price, Feature, Specifications & Info of REDMI NOTE 7.
रेडमी नोट 7 प्रो Mobile Phone (Buy) में दिए गए प्राइमरी 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा को f/1.79 aperture सोनी IMX586 सेंसर और 6P लेंस के साथ फिट किया गया है। साथ ही डेप्थ फोकसिंग के लिए 5 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है।
फीचर्स और और स्पेसिफिकेशन ऑफ़ रेडमी नोट 7 प्रो (Features & Specifications of Redmi Note 7 Pro Smartphone).
● 6.3 इंच फुल HD+ LTPS डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ● Octa Core स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट● 48+5 MP ड्यूल रियर कैमरा● 13 MP का फ्रंट कैमरा● 4000mAh बैटरी● Quick Charge 4.0 support (लेकिन चार्जर भारत मे नही मिलता)● 4GB+64GB / 6GB+128GB स्टोरेज
Upcoming Smartphones 2019 in India : वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro).
![]() |
| वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro) Image, Photo, Picture: Upcoming Smartphones 2019 in India |
वीवो वी15 प्रो (Vivo v15 Pro) Phone को 32 मेगापिक्सेल का पॉप सेल्फी कैमरा के साथ प्रमोट किया गया है, लेकिन साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। जिनमें में 48 मेगापिक्सेल का सेंसर है। इसमें भी 48 मिलियन क्वैड पिक्सेल सेंसर है, जो F 1.8 अपर्चर के साथ एफ्फेक्टिवेली 12 मेगापिक्सेल की इमेज क्लिक करता है और ये वाकई में काफी कमाल है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और 5 का डेप्थ फोकसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत (Price) 26,990 है।
फ़ीचर्स वीवो वी15 प्रो (Features & Specification of Vivo v15 Pro Mobile Phone).
● 6.39 इंच की फुल HD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है।
● स्नैपड्रगन ऑक्टा कोर 675 प्रोसेस्सोर
● 48+8+5 का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
● 3700 MAh की बैटरी और ड्यूल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
● 6GB+128GB वैरिएंट
Upcoming Smartphones in April 2019 in India: ओप्पो फ़11 प्रो (Oppo F11 Pro Mobile).
![]() |
| (Oppo F11 Pro Mobile) Image, Photo, Picture: Upcoming Smartphones in April 2019 in India. |
इसका 48 मेगापिक्सेल का कैमरा फ 1.79 अपर्चर, सोनी IMX586 सेंसर, 6P लेंस, अल्ट्रा नाईट मोड और डैज़ल कलर मोड जैसे फीचर्स (Feature) के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट पर 16 मेगापिक्सेल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन की कीमत (Price) 24,990 है।
फ़ीचर्स ओप्पो F11 प्रो (Features & Specifications of Oppo F11 Pro).
● 6.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन● ऑक्टा कोर मेडिएटेक हेलिओ P70 चिपसेट● 48+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप● 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा● 4000 MAh की बैटरी● 6GB+128GB स्टोरेज
New Flagship Mobile Phones Coming Soon: होनोर व्यू 20 (Honor View 20 Smartphone).
![]() |
| Honor View 20 Picture, Image, Photo, New Flagship Mobile Phones Coming Soon होनोर व्यू 20 ( Smartphone). |
हॉनर व्यू 20 के साथ ही इंडिया में 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा फ़ोन्स (Phone) की शुरुआत हुई। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं, जिनमें मैं 48 मेगापिक्सेल का कैमरा F 1.8 अपर्चर और सोनी IMX586 सेंसर के साथ दिया गया है। इसकी स्टार्टिंग प्राइस (Price) 37,990 है।
फीचर्स हॉनर व्यू 20 (Specification & Features of Honor View 20).
● 6.4 इंच की फुल HD डिसप्ले
● हॉनर का अपना किरिन 980 प्रोसेस्सोर
● 48+TOF 3D रियर कैमरा सेटअप
● 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
● 4000 MAh की बैटरी
● 6GB+128GB / 8GB+256GB के दो स्टोरेज वैरिएंट्स
Upcoming Mobile Phones in India: मोटोरोला वन विज़न (Motorola One Vision).
![]() |
| Motorola One Vision Image, Photo, Picture: Upcoming Mobile Phones in India मोटोरोला वन विज़न. |
हाल ही में सामने आये प्रेस रेंडर्स से ये लगभग कन्फर्म होता दिख रहा है कि इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा दिया जाएग। साथ ही तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा इस हैंडसेट की एक और हाईलाइट सामने आ रही है। वो ये कि मोटो वन विज़न में सैमसंग का एक्सिनोस 9610 चिपसेट हो सकता है।
फ़ीचर्स मोटो वन विज़न (Specification & Features of Motorola One Vision).
6.2 इंच की फुल HD डिस्प्लैसैमसंग का एक्सीनोस 9610 चिपसेट48+5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेटअप3400 MAh की बैटरी3GB+32GB और 4GB+64GB के दो स्टोरेज वैरिएंट
Read Also: Upcoming Smartphones of January 2019: Nokia 9, Samsung M Series.






Post a Comment