Header Ads

test

Chaitra Navratri: Essay & Quotes in Hindi, Vrat Pooja Vidhi Mantra

Chaitra Navratri 2019: Essay & Quotes in Hindi, Mata Vrat Pooja Vidhi Mantra: True News India Blog.

chaitra navratri 2019 HD images, photos, pictures, Chaitra Navratri 2019 Essay & Quotes in Hindi, Vrat Pooja Vidhi Mantra True News India Blog
Chaitra Navratri 2019 HD Images, Phtos, Pictures.

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की हो रही है शुरुआत, यह सावधानी बरतें।

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में पूजा कैसे करे ? Mata Pooja Vidhi Mantra.

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की पूजा प्रतिपदा से शुरू होती है। यदि कोई उपासक प्रतिपदा से पूजन न कर पाए। तो वह 7वे दिन यानी सप्तमी से भी पूजा शुरू कर सकता है। अगर इसमे भी आपसे संभव न हो पाए, तो 8वे दिन यानी अष्टमी से शुरू कर सकते है।

अगर-अगर यह भी आपसे संभव न हो पाए तो 9वे दिन यानी नवमी के एक दिन पूजन तो अवश्य करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, वासंतीय नवरात्रि में बोधन नहीं किया जाता है। वैसे शास्त्रों में यह भी नही लिखा है कि नवरात्रि जैसे कोई व्रत भी होते है। यह सब मनमाना आचरण है जो शास्त्रों के विरुद्ध भी है

Chaitra Navratri 2019: यह गलत कथा आज तक हमे बताई जा रही है कि वसंत काल में माता भगवती सदा जाग्रत रहती हैं। कोई इन पंडित महात्माओं से पूछने वाला हो कि सिर्फ वसंत काल मे ही माता भगवती जागृत रहती है। तो क्या बाकी समय सोती रहती है। इसके बाद हमे यह बताया जाता है कि नवरात्रि में उपवास एवं साधना का विशिष्ट महत्व है।

सोचने वाली बात अगर नवरात्रि में उपवास और साधना का विशिष्ट महत्व है तो बाकी पूरे साल फिर हम क्यों भक्ति करते है। वैसे भी श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 6 श्लोक 16 में गीता ज्ञान दाता स्वं बता रहे है कि पूजा और साधना ना तो ज्यादा खाने वाले सफल होती है न कम खाने वाले की अर्थात व्रत करने वाले की पूजा कभी सफल नही होती है

चैत्र नवरात्रि 2019 के बारे में  यहां विस्तार से पढ़े.

Chaitra Navratri: फिर नवरात्रि  के वक्त तो यह पंडित,महात्मा बताते है कि भक्त को प्रतिपदा से नवमी तक जल उपवास या दुग्ध उपवास से गायत्री अनुष्ठान संपन्न कर सकते हैं। यदि साधक में ऐसा साम‌र्थ्य न हो, तो नौ दिन तक अस्वाद भोजन या फलाहार करना चाहिए। किसी कारण से ऐसी व्यवस्था न बन सके तो सप्तमी-अष्टमी या केवल नवमी के दिन उपवास कर लेना।

अपने समय, परिस्थिति एवं साम‌र्थ्य के अनुरूप ही उपवास आदि करना चाहिए। लेकिन नवरात्रि (Chaitra Navratri) के बाद क्या करे यह तो बताओ, सिर्फ 9 दिन शाकाहारी रहने से 10वे दिन फिर से मांसाहारी बनने की वृत्ति अपना लो। यह पंडित, महात्मा यह शिक्षा क्यों नही देते है?

Video Credit: Satlok Ashram



Chaitra Navratri 2019 Quotes in Hindi.

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

जगत पालनहार है माँमुक्ति का धाम है माँहमारी भक्ति का आधार है माँसबकी रक्षा की अवतार है माँ

माता का पर्व आता है,हजारों खुशियां लाता है,इस बार माँ आपको वो सब दे,जो आपका दिल चाहता है। 

अधिक जानकारी के लिए सभी धर्मों के धार्मिक सद्ग्रन्थों अनुसार यहाँ पढिये.


चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में गायत्री मंत्र (Mantra) का महत्‍व?: Essay in Hindi.

हमारे देश के नकली धर्मगुरु, आचार्य, पंडित महात्मा आदि बताते है कि चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में गायत्री मंत्र का बहुत महत्व होता है। यह बताते है कि इस अवधि में गायत्री मंत्र का जाप अनुष्ठान के दौरान जरूर करना चाहिए। इन दिनों दुर्गासप्तशती का पाठ करना अच्छा माना जाता है।

देवी भागवत में इसकी बड़ी महिमा बताई गई है। इन्हें यह तो पता है कि देवीभागवत में गायत्री मंत्र की बड़ी महिमा बताई गई है। लेकिन यह नही बताया कि देवीपुराण के स्कंद 3 पृष्ठ 123 पर देवी जी खुद स्वीकार कर रही है कि आप मेरी पूजा भी छोड़ दो ,सिर्फ एक पूर्ण परमात्मा की पूजा करो।

चैत्र माह में आने वाला पहला नवरात्र 6 अप्रैल यानी शनिवार को शुरू होगा और यह शास्त्रों विरुद्ध साधना 14 अप्रैल तक चलेगीशास्त्रों विरुद्ध इसलिए क्योंकि व्रत करने का कोई भी आदेश ना तो हमारे वेदों में है और ना ही श्री मद्भागवत गीता जी मे, इसलिए इसे शास्त्रों विरुद्ध साधना कहा गया है।

Read Also: Maha Shivaratri 2019 Essay in Hindi: Quotes, Lord Shiva Pooja: Blog

No comments

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India. Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-i...