Header Ads

test

Realme 3 pro Price in India 2019: Full Specs: Launch Event Time: News

Realme 3 pro Phone Price in India 2019: Full Specifications: Launch Event Time: True News India Blog.

Realme 3 pro Phone Inages, Photo, Picture, Price in India 2019 Full Specifications Launch Event Time True News India Blog
Realme 3 pro Phone Images, Photo, Picture


आज Realme कपंती  22 April 2019 को अपना New Smartphone Realme 3 Pro को दोपहर 12 बजे सस्ते price पर india में launch करेगी। 

Realme 3 Pro: Price in India 2019, Specifications, Features के बारे में यहाँ जानिए.


साल भर पहले शुरू हुई Realme कंपनी ने इंडियन मोबाइल मार्केट ने धमाल मचा दिया है। 1 साल के अंदर ही Realme ने 8 परसेंट मार्किट शेयर के साथ इंडियन मोबाइल मार्किट में अपनी एक खास पहचान बना ली है। दरसल Realme पहले Oppo का सब-ब्रांड हुआ करता था। लेकिन Oppo ने इसे अलग ब्रांड के रूप में अलग कर दिया। लेकिन Oppo से अलग होने के बाद Realme कंपनी ने इंडिया के टॉप ब्रांड्स को मोबाइल मार्किट में कड़ी टक्कर दी है। अब Realme अपना नया फ़ोन Realme 3 Pro इंडियन मार्किट में लाना जा रहा है। जो Redmi सीरीज के Redmi Note 7 Pro को कड़ी टक्कर देगा।

Realme 3 Pro के बारे में आइए जानते है।

● Realme 3 Pro Full Specfications
● Realme 3 Pro Price in India
● Realme 3 Pro के 64 मेगापिक्सेल कैमरा (64 MP Camera) के बारे में
● Realme 3 Pro को आप कैसे ले सकते है

Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स: Full Specifications.


Realme 3 Pro Full Specifications स्पेसिफिकेशन्स की बात करि जाए तो इस फ़ोन (Phone) में आपको स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर (Snapdragon 710 Processor) का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह फ़ोन 6, 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है। Realme 3 Pro फोन (Phone) 6.3 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले और 4050 mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5 हर्ट्ज़ वाई-फाई, ब्लूटूथ और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। Realme 3 Pro में आपको इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नही मिलेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर आपको हमेशा की तरह पीछे ही देखने को मिलेगा।

Video Credit:  Ihonest

कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया हुआ है कि Realme 3 Pro फोन तेज़ स्पीड के लिए जाना जाएगा। वही Realme 3 Pro में सुपर स्लो-मो मोड होने के साथ-साथ कंपनी HyperBoost परफॉर्मेंस इनहांसमेंट टेक को लेकर भी कई किस्म के दावे कर रही है। इन सबके के साथ आपको इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। जिस तरह Realme 3 फ़ोन को डायनमिक ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और क्लासिक ब्लैक रंग में लाया गया था। वैसे ही कंपनी Realme 3 Pro को भी इन्हीं कलर वेरिएंट में लाएगी।

Realme 3 Pro Price in India.


Realme 3 Pro की कीमत (Price) in India बात करि जाए तो कंपनी इसे अपने प्रतिद्वंद्वी Redmi Note 7 Pro की कीमत पर ही ला सकती है। जिसकी कीमत अभी 13,990 है। अगर Realme कंपनी ऐसा नही करती है तो शायद उनका ये फोन फ्लॉप हो जाये। क्योंकि जिस प्रकार Realme 3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स है। वह Redmi Note 7 Pro काफी हद तक टक्कर दे सकता है। लेकिन फ़ोन 14 हजार से ज्यादा की कीमत पर मार्केट में आता है तो ग्राहक शायद ही लेने की सोचे। Realme 3 Pro की India कीमत (Price) 13,990 4GB + 64GB वाले वैरिएंट की हो सकती है। वही इसके 6GB + 128 GB वाले वैरिएंट की कीमत 16,990 हो सकती है।

Realme 3 Pro के 64 मेगापिक्सेल कैमरा के बारे में.



Realme 3 Pro Phone camera की बात करि जाए तो इसमे आपको 64MP के अल्ट्रा HD मोड का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ पिछले कुछ समय से इसके कई फीचर्स को टीज कर रहे हैं। माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से अपकमिंग स्मार्टफोन के दमदार फीचर को टीज किया है। जिसमें उन्होंने Realme 3 Pro में एक अल्ट्रा-HD मोड का सपोर्ट दिया जाएगा, जो कि कैमरे का एक फीचर होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स 64MP इमेज क्लिक कर पाएंगे। इसके लिए कंपनी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी। वही OnePlus 6T के नाइटस्केप सीन की तरह ही Realme 3 Pro में भी आपको नाइट मोड फीचर दिए जाने की पुष्टि कंपनी ने कर दी है।

Realme 3 Pro Phone को आप कैसे ले सकते है


Realme 3 Pro फ़ोन की दमदार स्पेसिफिकेशन्स देखकर आपको यही लगता होगा कि Realme 3 Pro को हम कैसे ले सकते है। कंपनी ने इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिये है जिसे Blind Order भी कहा जा रहा है। यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर शुरू की जा चुकी है। आप वेबसाइट पर जाकर Realme 3 Pro को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

इसकी जानकारी Realme India के CEO माधव सेठ ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि यूजर्स को वेबसाइट पर दिए गए Realme 3 Pro के बैनर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए Blind order पर क्लिक करना होगा। यहां आपसे realme का अकाउंट लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा। या फिर आपका Realme India पर अकाउंट पर नहीं हैं तो खुद को रजिस्टर करने के बाद Order Now बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें Realme 3 Pro का R-pass दिया जाएगा। यही पास आपकी गारंटी होगी कि आप पहली सेल में ही Realme 3 Pro को खरीद सकेंगे।

Realme 3 Pro Phone Full Specifications & Features.


- 6.3 inch Amoled Display
- Corning gorilla glass 5 Protection
- 4/64 , 6/128 GB Storage Variant
- Snapdragon 710 Octa Core Processor
- 16 + 5 MP rear camera + 64 MP Software based Ultra HD Camera
- 25 MP front camera
- 4050 mah battery
- Vooc charge 3.0
- Type C port

Read Also: EASTER SUNDAY 2019: EASTER DAY QUOTES, WISHES, HISTORY, ESSAY IN HINDI.

No comments

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India. Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-i...