Header Ads

test

Times Magazine Cover Page: PM Modi: India’s Divider In Chief: Hindi News

Times Magazine Cover Page Photo: PM Narendra Modi: India’s Divider In Chief: True News India Latest Hindi News.

Times-Magazine-Cover-Page-photo-images-picture-PM-Narendra-Modi-India’s-Divider-In-Chief-True-News-India
Times-Magazine-Cover-Page-photo-images-picture-PM-Narendra-Modi-India’s-Divider-In-Chief-True-News-India 

TIME Magazine ने पीएम मोदी (PM Modi) को बताया- 'डिवाइडर इन चीफ', (India's Divider in Chief)  'रिफॉर्मर'. Hindi News.



टाइम मैगज़ीन अपने कवर पेज पर पीएम मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' बताया है.  यही नहीं टाइम मैगज़ीन ने सवाल पूछते हुए यह भी लिखा है कि क्या पीएम मोदी को भारत पांच साल और सह पाएगा

नई दिल्लीः टाइम मैगज़ीन (Times Magzine) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का poster (Photo) अपने कवर पेज पर छापते हुए एक विवादपूर्ण शीर्षक दिया है. 'इंडियाज डिवाइडर चीफ (India’s divider in chief)' यानि देश को बांटने वाला मुख्य.
यह लेख को पत्रकार आतिश तासीर ने लिखा है. तुर्की, ब्राजील, ब्रिटेन और अमेरिका से भारत की तुलना करते हुए भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा,
''दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत क्या पांच साल और मोदी सरकार को सह सकता है?''




आतिश तासीर ने: 
''लोकलुभान वादों की राजनीति में फंसने वाला भारत दुनिया का सबसे पहला लोकतंत्र है.''
इस शीर्षक के साथ मैगज़ीन ने अपने आर्टिकल की शुरुआत की है.

Read Also: भाजपा सरकार का सबसे बड़ा परिवहन घोटाला: MANOHAR LAL KHATTAR, NITIN GADKARI, PMO OFFICE: BLOG

इस लेख में यह भी लिखा गया है कि पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष उन्हें हराने में सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उनक गठबंधन मजबूत नहीं है. और तो और गठबंधन दलों के पास कोई एजेंडा भी नहीं है.

Video Credit: HN News English.

टाइम्स मैगज़ीन (Times Magazine) ने भारत में बढ़ रहे कट्टरता भरे माहौल के लिए पीएम मोदी की आलोचना की है तो वहीं उनकी आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ भी की है. मैगज़ीन ने लिखा है कि मौजूदा परिस्थितियों में नरेंद्र मोदी से भारत की जनता को सबसे ज्यादा उम्मीद है.

Read Also: MAHARANA PRATAP & RABINDRANATH TAGORE JAYANTI 2019: ESSAY, QUOTES, STATUS & IMAGES.

टाइम पत्रिका में इयान ब्रेमर ने अपने लेख में पीएम मोदी के कार्यो उज्जवला योजना, स्वच्छता अभियान, जीएसटी, जनधन योजना आदि की तारीफ की है.

time magazine modi cover photo
time magazine modi cover photo



टाइम्स मैगज़ीन में लेख छपने के बाद लोग सोशल मिडिया (Social Media) पर जमकर मजे  (Trolling) ले रहे हैं. इस मुद्दे पर जमकर ट्वीट व् facebook post की जा रही हैं. इस कारण टाइम मैगजीन काफी देर से ट्वटिर के ट्रेंड में बना हुआ है.


No comments

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poem in Hindi.

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी Quotes, Poems in Hindi: True News India. Atal-Bihari-Vajpayee-Death-Anniversary-i...