Saint Kabir Jayanti 2019: Date, Essay, Quotes: 17 जून कबीर साहेब प्रकट दिवस-Hindi.
Saint Kabir Jayanti 2019: Date, Essay, Images, Quotes, Dohe: True News India Hindi Blog.
![]() |
| Saint-Kabir-Jayanti-2019-Date-Hd-images-photos-picture-Essay-Quotes-Dohe-True-News-India-Hindi-Blog. |
कबीर जयंती 2019 – 17 जून कबीर साहेब प्रकट दिवस.
इस वर्ष कबीर साहेब प्रकट दिवस 2019 को भारत के दो राज्यों मध्य प्रदेश व हरयाणा के रोहतक जिले में मनाया जा रहा है। कबीर साहेब प्रकट दिवस के उपलक्ष में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है, तथा साथ ही साथ सैकडो दहेजमुक्त विवाह व रक्तदान शिवर व देहदान का भी आयोजन है.
Bhai Bale Wali Janm Sakhi P 272-273, Mardana asked Prahlad that – Who else has come here? Prahlad said First #LordKabirJi, 2nd – Nanak ji; one more will come. He will be from the land of Punjab, from Jaat caste.— SA News Channel (@SatlokChannel) June 9, 2019
He is Saint Rampal Ji Maharajhttps://t.co/GqemXT0zD7
Kabir Jayanti 2019 Date.
इस वर्ष कबीर साहेब प्रकट दिवस 2019 17 June 2019 को भारत के दो राज्यों मध्य प्रदेश व हरयाणा के रोहतक जिले में मनाया जा रहा है।
कबीर साहेब जी का जन्म नहीं हुआ बल्कि वह सह शरिर प्रकट होते है.
![]() |
| Kabir Sahin Prakat Diwas June 2019: Pic Credit- Sa News Channel. |
आज तक लोगो को हमारे नकली धर्मगुरुओ ने यही बताया की उनका जन्म विधवा ब्राह्मणी के यहां हुआ था, जबकि इसका कही भी कोई भी प्रमाण नहीं है. आप को बता दें की कबीर साहेब जी का जन्म नहीं हुआ बल्कि वह स्वय भगवन है, इसका प्रमाण ऋग्वेद मंडल नंबर 9 सूक्त 82 मंत्र 1 -3 में है. कबीर साहिब जी कलयुग में सन्न 1398 में काशी के लहरतारा नामक स्थान पर एक कमल के फूल पर अवतरित हुए थे वहां से उनको दो जुलाहा दम्पत्ति नीरु और नीमा उठा कर ले गए थे, तथा उनका लालन-पालन एक कुंआरी से होता है। अधिक जानकरी के लिए पढ़े: शिशु कबीर परमेश्वर का नामांकन
संत कबीर जी के संत रविदास के गुरु व मीरा बाई के गुरू संत रविदास।
Video Credit: SA News Channel.
आप को बता दें की संत रविदास के गुरु संत कबीर साहेब जी थे जो की रविदास जी के समकालीन थे। साथ ही मीरा बाई भी, आप का यह जानना भी जरुरी है की मीरा बाई के गुरु संत रविदास जी थे. अधिक जानकारी के लिए पढ़े: संत दादू दास जी व मीरा बाई को कबीर जी ने शरण में लिया
कबीर साहेब जी के दोहे (Quotes).
कबीर मोकु कहां ढूंढें रे बंदे, मैँ तो तेरे पास में. ना में जब में, न में तप में, न में व्रत-उपवास में. मैं तो हूँ सब स्वसन के स्वास में..
कबीर, कुल करनी के कारणे, हंसा गया बिगोय।तब ये कुल क्या कर लेगा, जब तू चार पावों का होय।।
साधु भूखा भाव का, धन का भूखा नाहीं। जो है भूखा धन का, वह तो साधु नाहीं।
Read Also: Buddha Purnima 2019 India: Gautama Buddha Quotes, Wishes, Essay, History


Post a Comment